रुडकी, मई 3 -- इकबालपुर शुगर मिल के कर्मचारियों को पिछले करीब 10 माह से वेतन नहीं मिला है। कर्मचारियों को अप्रैल माह मे वेतन देने की बात मिल प्रबंधन ने की थी लेकिन अभी तक वेतन नहीं मिलने से नाराज कर्मचारी अब कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की बात कह रहे है। लंबे समय से वेतन नहीं मिलने से मिल के कर्मचारी परेशान है। 27 मार्च को कर्मचारियों तथा मिल प्रबंधन के मध्य वार्ता हुई थी जिसमें कर्मचारियों को वेतन भुगतान के लिए दो चेक दिए गए थे। दोनों चेकों से अभी तक पैसे नहीं निकल पाए है। अब कर्मचारी कोर्ट जाने की योजना बना रहे है। मिल महाप्रबंधक अरुण कुमार भाटी का कहना है कि जल्द ही पैसों की व्यवस्था कर कर्मचारियों को वेतन दे दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...