बुलंदशहर, अक्टूबर 11 -- तहसील में 15 दिनों से भ्रष्टाचार के खिलाफ अधिवक्ताओं की चल रही हड़ताल शुक्रवार को समाप्त हो गई। शिकारपुर दी-बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं द्वारा 15 दिन से लगातार तहसील में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए हड़ताल चल रही थी। शुक्रवार को हड़ताल ने धरना प्रदर्शन का रूप ले लिया था। जिसको देखते हुए एसडीएम/ तहसीलदार वकीलों के धरना स्थल पर पहुंचे और अधिवक्ताओं से वार्ता की। धरना स्थल से अधिवक्ताओं को एसडीएम,तहसीलदार सभागार कक्ष में लेकर पहुंचे जहां पर एक लंबी वार्ता की गई। जहां पर वकीलों ने तहसील में कुछ कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए शिकयत की। एसडीएम, तहसीलदार ने अधिवक्ताओं को आश्वासन दिया है कि जांच कर ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस बात पर सभी अधिवक्ता, एसडीएम, तहसीलदार की बातों से सहम...