गंगापार, मई 2 -- शुक्रवार को काफी मान मनौव्वल के बाद मोहरब गांव में पीड़ित परिवार के लोग दिन के करीब 12 बजे युवक के शव का अंतिम संस्कार करने को तैयार हुए। घर के बाहर महिलाओं के बिलखने से हर कोई भावुक नजर आया। प्रशासन व भाजपा नेता गुड्डू शर्मा के बार बार समझाने बुझाने के बाद 22 वर्षीय युवक प्रतीक कुमार उर्फ मोनू के शव का अंतिम संस्कार परिजनों ने श्रृंग्वेरपुर में कर दिया। युवक की मौत के मामले में पुलिस कई संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर रही है। बता दें कि नवाबगंज थाना क्षेत्र के मोहरब गांव के भीम के पुत्र 22 वर्षीय प्रतीक कुमार उर्फ मोनू की बुधवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मोनू गंभीर हालत में अपने दो साथियों के साथ रेलवे फाटक आनापुर के पास मिला था। मोनू की मौत के बाद परिजनों ने कई घंटे हंगामा किया। गुरुवार शाम पोस्टमार्टम...