भभुआ, दिसम्बर 3 -- एक दशक से समस्या झेल रहे हैं ग्रामीण, राह तय करने में हो रही दिक्कत जमा गंदा पानी से निकल रही दुर्गंध की वजह से घरों में बैठना भी मुश्किल (बोले भभुआ) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड की खरेंदा पंचायत के हुड़री गांव में जलनिकासी का प्रबंध किए जाने का आश्वासन मिलने के बाद भी जलभराव की समस्या दूर नहीं की जा सकी। जबकि इस गांव के ग्रामीण इस समस्या को एक दशक से झेल रहे हैं। बरसात में तो घर से निकलना मुश्किल हो जाता है। गांव के मुख्य पथ में गंदा पानी जमा होने से ग्रामीण परेशान हैं। बच्चों को स्कूल, बाजार में खरीद-बिक्री करने जाने, कोई समान लाने व ले जाने में दिक्कत हो रही है। फिलहाल पानी बहने से जमी मिट्टी कीचड़ में तब्दील हो गई है। इस पथ से ई रिक्शा व ऑटो वाले भी बाजार से समान लेकर गांव में आना का नाम नहीं लेते हैं। आसपास के के घरो...