अल्मोड़ा, जनवरी 20 -- 18 सूत्रीय मांगों के लिए विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने मंगलवार को विकास भवन में गेट मीटिंग की। आश्वासन के बाद भी मांगों के पूरा नहीं होने पर रोष जताया। सरकार से जल्द समस्याओं के निदान की मांग की। मंगलवार को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के आह्वान पर हुई गेट मीटिंग में कर्मचारियों ने कहा कि लंबे समय से मांग के बावजूद कर्मचारियों की समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। कई बार आश्वासन के बावजूद समस्याओं का निदान नहीं किया गया। वेतन विसंगति की समस्या भी अब तक दूर नहीं हो सकी है। गोल्डन कार्ड की विसंगतियों के कारण भी कर्मचारियों को दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है। कर्मचारियों ने सेवाकाल में तीन पदोन्नति प्राप्त न कर सकने पर 10, 16 व 26 साल की सेवा के बाद एसीपी के तहत पदोन्नत वेतनमान, गोल्डन कार्ड की विसंगति दूर करने, वेतन विसंग...