कुशीनगर, नवम्बर 8 -- कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया ब्लाक क्षेत्र के मड़ार बिंदवलिया के टोला बर‌ई पट्टी में सड़क जाम के बाद बिजली विभाग ने आश्वासन दिया था कि शीघ्र ही मरम्मत कार्य शुरू करा दिया जाएगा। लेकिन विभाग ने बिजली व‌ पोल का मरम्मत कार्य शुरू नहीं किया। गांव की महिलाओं ने बताया कि अंधेरे में कीड़े-मकोड़े व जहरीले सर्पों का भय बना रहता है लेकिन इसे विभाग गंभीरता से नहीं ले रहा है। अब मरम्मत कार्य शुरू कर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो सभी महिलाएं आमरण अनशन पर बैठ जाएंगी। इस संबंध में जेई बाबुराम ने बताया कि पोल के लिए वाहन की व्यवस्था की जा रही है। आते ही मरम्मत कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...