औरंगाबाद, मई 19 -- ओबरा प्रखंड के उकुरमी से होकर गुजरने वाली करीब पांच किलोमीटर लंबी सड़क की जर्जर हालत को लेकर ग्रामीण आक्रोशित है। ओबरा से रतवार, हेमजा और उकुरमी को जोड़ने वाली इस सड़क की मरम्मत न होने से नाराज ग्रामीणों ने आगामी विधानसभा चुनाव में सबक सिखाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि सड़क की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है। वाहनों का चलना तो दूर, पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। बरसात में सड़क झील बन जाती है। सड़क पर बनी पुलिया भी क्षतिग्रस्त है। ग्रामीण वर्षों से इस समस्या को उठाते आ रहे हैं लेकिन उन्हें बार-बार सिर्फ आश्वासन ही मिले हैं। विधायक ऋषि कुमार ने सड़क निर्माण के लिए अनुशंसा की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पिछले लोकसभा चुनाव में भी ग्रामीणों ने मतदान बहिष्कार की घोषणा की थी तब अधिकारी यहां पहुंचकर सड़क निर्माण का भरो...