महाराजगंज, मई 25 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती के दरवाजे पर संदिग्ध रूप से झुलसे युवक की इलाज के दौरान मेडिकल कालेज में मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार की शाम मृतक असलम का शव पहुंचते ही परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी हुए बिना अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया। पुलिस पर हत्यारोपियों को बचाने का आरोप लगाते रहे। पुलिस के आश्वासन देने के बाद भी परिजन जब नहीं माने तो आला अफसरों ने मृतक की पत्नी से फोन पर बात कर कार्रवाई का भरोसा दिया। इसके बाद परिजन मानें और रात में ही असलम का अंतिम संस्कार किया गया। युवक के झुलसने के एक सप्ताह से अधिक दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस जहां मुकदमा दर्ज कर हत्या और आत्महत्या की गुत्थी को नही सुलझा सकी है, वहीं मृतक के परिजन इसे जलाने का आरोप लगा रहे हैं। आरोप...