देवरिया, अप्रैल 17 -- देवरिया, निज संवाददाता। राष्ट्रीय दिव्यांग एकता मंच के बैनर तले मांगों को लेकर दिव्यांगजनों का चल रहा कलेक्ट्रेट कचहरी में अनिश्चितकालीन धरना बुधवार को सीएमओ के आश्वासन के बाद समाप्त हो गया। प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह सदस्यों के साथ सीएमओ से मिलकर समस्याओं को अवगत कराया व पत्रक भी सौंपा। सीएमओ ने नियमावली का जिक्र करते हुए कहा कि जिनका 40 प्रतिशत दिव्यांग प्रमाण पत्र बना है और नियम में पारिवारिक पेंशन के पात्र हैं तो उसका लाभ मिलेगा। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यदि हम लोगों की मांग पूरी नहीं हुई तो एक माह बाद पुनः क्रमिक अनशन किया जाएगा। इस दौरान सत्येंद्र यादव, सुकई, उपेंद्र कुमार शर्मा, राजू विश्वकर्मा, सत्येंद्र कुमार ओझा, सोनू, सत्यवान, योगेंद्र गोंड, शिशुपाल यादव, सुमेश कुमार भारती आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान ...