महाराजगंज, सितम्बर 27 -- महराजगंज, निज संवाददाता। जवाहर लाल नेहरू स्मारक पीजी कालेज में छात्रसंघ चुनाव नहीं कराए जाने के विरोध में छात्र नेताओं व छात्रों का अनिश्चित कालीन अमरण अनशन शुक्रवार को तीसरे दिन आश्वासन के बाद समाप्त हो गया। एसडीएम सदर व प्राचार्य के आश्वासन के बाद छात्रों ने अनशन समाप्त किया। अनशनकारी छात्रों का कहना था कि छात्रसंघ चुनाव नहीं होने से महाविद्यालय में अराजकता है। शुल्क के नाम पर धांधली व शोषण है। छात्र संघ चुनाव से विद्यार्थियों को नेतृत्व का अवसर मिलने के साथ ही सुधार भी होता है। छात्र व छात्र नेता तीसरे दिन भी अनशन पर बैठे थे। लेकिन तीसरे दिन एसडीएम सदर मौके पर पहुंचे और आश्वासन देकर अनशन समाप्त कराया। साथ में कालेज के प्राचार्य अजय कुमार मिश्र भी रहे। छात्र मनीष कुमार यादव, अभिषेक कुमार आलोक रंजन दुबे, शिवम शर्...