लखीमपुरखीरी, सितम्बर 25 -- संपूर्णानगर बिजली घर में बिजली कटौती व रोस्टिंग को लेकर व्यापार मंडल पदाधिकारियों व व्यापारियों का धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा। हालांकि बिजली घर में चल रहे धरना स्थल पर बिजली घर के जेई पवन चंद्रा पहुंचे और उन्होंने व्यापार मंडल पदाधिकारियों व व्यापारियों से वार्ता की। लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। बाद में आश्वासन के बाद धरना समाप्त कर दिया गया। व्यापारियों की मांग थी कि दिन में बिजली की कटौती अत्यधिक की जाती हैं और रोस्टिंग समय भी गलत है। जिससे व्यापारी बिजली पर होने वाले कार्य नहीं कर पाते हैं। उनका काम ठप हो जाता हैं। बिजली की रोस्टिंग समय में परिवर्तन कर दिन में बिजली अधिक दी जाएं। दिन में बिजली का समय दस बजे से तीन बजे तक किया जाने की मांग रखी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...