हरिद्वार, फरवरी 19 -- उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ ने चरणबद्ध आंदोलन कुलसचिव के लिखित आश्वासन के बाद स्थगित कर दिया गया। संघ के कार्यकारी अध्यक्ष खेमानंद ने बताया कि कुलसचिव के लिखित आश्वासन के बाद आयुर्वेदिक विवि शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ ने अपने चरणबद्ध आंदोलन को स्थगित कर दिया है। ऋषिकुल आयुर्वेद कॉलेज में कार्यरत कर्मचारियों को पिछले चार माह से वेतन नहीं मिलने पर चरणबद्ध आंदोलन की 14 फरवरी को शुरुआत कर दी थी। जो कि काली पटटी बांधकर विरोध करने से लेकर कुछ घंटे के कार्य बहिष्कार तक पहुंच गया था। शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ ने 22 फरवरी को एक दिन का पूर्ण कार्य बहिष्कार करने का ऐलान भी किया हुआ था। लेकिन आयुर्वेदिक विवि के उच्चाधिकारियों के आश्वासन के बाद बुधवार को चरणबद्ध आंदोलन के तीसरे चरण में पहुंचने के बाद स्...