बिजनौर, मई 23 -- नजीबाबाद दस्तावेज लेखक संघ नजीबाबाद की मांगो को लेकर चल रही अनिश्चित कालीन हड़ताल व धरना प्रदर्शन सहायक महानिरीक्षक निबन्धन आशुतोष जोशी की वार्ता और आश्वासन के साथ समाप्त हो गया। गुरुवार को दस्तावेज लेखक संघ नजीबाबाद की मांगो को लेकर चल रही अनिश्चित कालीन हड़ताल व धरना प्रदर्शन समाप्त हो गया। सहायक महानिरीक्षक निबन्धन आशुतोष जोशी व उपनिबंधक नजीबाबाद राजीव कुमार भारती ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पीपीपी मॉडल व निबंधन मित्र व्यवस्था व फ्रंट ऑफिस खोले जाने के सम्बन्ध मे दस्तावेज लेखक, स्टाम्प विक्रेता व अधिवक्तागण के बीच जो भ्रान्तीया थी वो समाप्त हो गई है। अब दस्तावेज लेखक, स्टाम्प विक्रेता व अधिवक्तागण के कार्यो पर किसी प्रकार का कोई प्रभाव नही पड़ेगा तथा पूर्व की तरह ही कार्य करते रहेगे। दस्तावेज लेखक संघ के अध्यक्ष...