अल्मोड़ा, नवम्बर 9 -- बयेडी पंपिंग पेयजल योजना का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने की मांग को लेकर धूराफाट में क्रमिक अनशन निरंतर जारी है। अनशनकारियों का कहना है कि झूठे आश्वासनों पर विश्वास नहीं करेंगे, जब तक पानी गांव में नहीं पहुंचता उनका आंदोलन जारी रहेगा। पंपिंग योजना में निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कर ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध कराने की मांग को लेकर बयेड़ी में 14 दिनों से क्रमिक अनशन चल रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि विभाग ने कई बार झूठे आश्वासनों के माध्यम से छल किया है, लेकिन अब ग्रामीण देख समझकर ही निर्णय लेंगे। आंदोलन को ग्रामीणों का समर्थन मिल रहा है। हालांकि विभाग ने कोसी नदी में कुंए का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। इसके अलावा पाइप लाइनें भी बिछाई जानी हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक पानी ऊपर नहीं पहुंचता तब तक उनका आंदोलन बदस्तूर ...