गिरडीह, मई 8 -- बगोदर नाइजर में अपहृत प्रवासी मजदूरों का 15 दिन यूं ही आश्वासन, उम्मीद और इंतजार में गुजर गया। अपहृत मजदूरों का अबतक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। ऐसे में अब अपहृत मजदूरों की रिहाई और सकुशल वापसी की खबर सुनने के लिए उस दिन का इंतजार परिजनों के द्वारा किया जा रहा है। वैसे अपहृत प्रवासी मजदूरों का 15 दिनों बाद भी किसी तरह का कोई सुराग नहीं मिलने से परिजनों की चिंता बढ़ती जा रही है। परिजनों का एक- एक दिन जैसे - तैसे कट रहा है। परिजनों की हंसी - खुशी गायब है। सभी के चेहरे में अपनो का अपहरण होने का गम साफ दिखाई देता है। बता दें कि 15 दिन पूर्व 25 अप्रैल को बगोदर के पांच प्रवासी मजदूरों का नाइजर में सशस्त्र अपराधियों ने अपहरण कर लिया है। जिन मजदूरों का अपहरण किया गया है उनमें दोंदलो के चंद्रिका महतो, फलजीत महतो, राजू महतो, संजय मह...