गढ़वा, अप्रैल 9 -- श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि। मनमानी का आलम यह है कि देश की सुरक्षा में तैनात जवान को आश्रित प्रमाण पत्र के लिये अंचल कार्यालय का चक्कर काटना पड़ रहा है। यह मामला भवनाथपुर अंचल कार्यालय का है। सीआईएसएफ के जवान को 10 दिनों तक अंचल कार्यालय का चक्कर काटने के बाद भी जब प्रमाण पत्र नहीं मिला तो उन्होंने एसडीओ से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है। भवनाथपुर अंचल अंतर्गत मकरी गांव निवासी व सीआईएसएफ का जवान छोटन कुमार यादव आश्रित प्रमाण पत्र बनवाने के लिये जरूरी कागजात के साथ अंचल कार्यालय में आवेदन दिया था। आवेदन देने के बाद प्रमाण पत्र के लिये लगातार दौड़ते रहे। दस दिन बीत जाने के बाद भी अंचल कार्यालय से उसे प्रमाण पत्र नहीं मिल सका है। थक हारकर उक्त जवान ने अनुमंडल कार्यालय पहुंच कर कर्मियों को अपनी समस्या बताई। शीघ्र ही प्रमाण पत्र उ...