गिरडीह, सितम्बर 1 -- पीरटांड़, प्रतिनिधि। मधुबन स्थित बीसपंथी कोठी में मृत मजदूर के आश्रित को आठ लाख मुआवजा व संस्था में नौकरी देने पर सहमति बन गई है। शनिवार रात जनप्रतिनिधियों के काफी जद्दोजहद के बाद मुआवजा पर बात बनी। संस्था के साथ समझौता के बाद रविवार को मृत मजदूर का अंतिम संस्कार किया गया। ग्रामीणों ने मजदूरों के लिए सुरक्षा मानक पालन की मांग उठाई है। बताया जाता है कि बीसपंथी कोठी में ऊंचाई पर काम करने के दौरान शुक्रवार को मजदूर हादसे का शिकार हो गया था। ऊंचाई से गिरने से बांध पंचायत के केंदुवाडीह निवासी दिलीप बेसरा की मौत इलाज के दौरान धनबाद में हो गई थी। मजदूर की मौत पर मुआवजा की मांग को लेकर खूब खींचतान हुई। लंबी खींचतान के बाद शनिवार देर रात मुआवजा को लेकर सहमति बन पाई। जनप्रतिनिधियों द्वारा मुआवजा के रूप में आश्रित परिवार को पच्ची...