हापुड़, फरवरी 15 -- कोरोना काल में जान गंवाने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मी के बेटे को आश्रित कोटे में नौकरी न मिलने से इधर उधर धक्के खाने को मजबूर होना पड़ रहा है, जिसने नौकरी की एवज में दो लाख तीस हजार की रकम हड़पने का आरोप लगाकर जांच और कार्रवाई की गुहार लगाई है। गढ़ के मोहल्ला राजीव नगर मंडी चौक निवासी नैमपाल सिंह ने डीआईओएस समेत संयुक्त शिक्षा निदेशक मेरठ को शिकायती पत्र भेजे हैं। जिनमें उल्लेख किया है कि उसके पिता परमसिंह डॉ.राम मनोहर लोहिया स्मारक इंटर कॉलेज गढ़ में चतुर्थ श्रेणी में स्थाई रूप से कार्यरत थे। जिनकी कोरोन काल में पांच मई 2021 को मृत्यु हो गई थी। उसने अनुकंपा नियुक्ति हेतु दिनांक 23 फरवरी 2022 को कॉलेज प्रबंधक को प्रार्थना पत्र दिया था। जिसके बाद तत्कालीन प्रिंसिपल योगेंद्र कुमार ने नौकरी दिलाने की एवज में उससे दो लाख तीस ...