मुजफ्फरपुर, जुलाई 13 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। आश्रितों की बहाली को लेकर बिहार राज्य दफादार व चौकीदार पंचायत ने शनिवार को आयुक्त के समक्ष धरना दिया। पंचायत की प्रमंडलीय इकाई की ओर से आयोजित इस धरना का नेतृत्व अध्यक्ष महेश राय, जिलाध्यक्ष लालबाबू राय, राष्ट्रीय महासचिव डॉ. संत सिंह व राज्य के उपाध्यक्ष रामविलास पासवान ने किया। धरना को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि दफादारों व चौकीदारों के आश्रितों की बहाली पुश्तैनी आधार पर होती थी। जब कोई चौकीदार की नौकरी नहीं करना चाह रहा था, तब यह पद पुश्तैनी था। अब इसमें वेतन बढ़ा तो सरकार बाहर के लोगों को नियुक्त करना चाह रही है। वक्ताओं ने कहा कि चौकीदारों को समय पर वेतन का भुगतान नहीं होता है। वर्दी भत्ता, साइकिल भत्ता, वर्दी धुलाई भत्ता का भुगतान नहीं हो रहा है। रोक के बाद भी चौकीदारों को बैंक ड्यूटी...