जहानाबाद, अगस्त 6 -- जहानाबाद , हिंदुस्तान प्रतिनिधि। डीएम सह अध्यक्ष, जिला स्तरीय प्रोन्नति समिति की अध्यक्षता में अनुकंपा चयन समिति की बैठक हुई। बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति के लिए जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन जिला प्रशासन की आधिकारिक वेबसाइट खीँंल्लंुंिँ३३स्र२://्नीँंल्लंुंि.ल्ल्रू.्रल्ल पर कर दिया गया है। जिला प्रशासन की ओर से सूचित किया गया है कि औपबंधिक मेधा सूची पर आपत्तियां 07 से 09 अगस्त तक प्राप्त की जाएंगी। प्राप्त आपत्तियों का निराकरण 11 से 12 अगस्त तक किया जाएगा। इसके उपरांत मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन 13 अगस्त को किया जाएगा। अंतिम मेधा सूची के अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्रों का मिलान एवं सत्यापन कार्य 14 से 18 अगस्त तक निर्धारित है। जिला प्रशासन ने अभ्यर्थियों से अप...