हरदोई, नवम्बर 10 -- सीडीओ ने गौशाला में मिली खामियों पर जताई नाराजगी, सचिव व ग्राम प्रधान को नोटिस हरदोई, संवाददाता। मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा को विकासखंड सुरसा के सिकंदरपुर स्थित अस्थायी गौ आश्रय स्थल के आकस्मिक निरीक्षण में गंभीर अनियमितताएं मिली। निरीक्षण के दौरान गौशाला में लगभग हरा चारा और दाना उपलब्ध नहीं पाया गया। भूसा घर की जांच में केवल 5-7 कुंतल भूसा मिला, अधिकांश भूसा खराब पड़ा हुआ था। आश्रय स्थल में कुत्ते टहल रहे थे। आश्रय स्थल की हालत देख कर सीडीओ ने कड़ी नाराजगी जताते हुए प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव गरिमा कुशवाहा को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया आश्रय स्थल में 180 गौवंश संरक्षित मिले। यहां तीन टीन शेड, सोलर लाइट और पेयजल के लिए समर एवं सोलर वाटर टंकी की व्यवस्था तो मौजूद थी, लेकिन आश्रय...