मुजफ्फरपुर, अगस्त 12 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय-टू के तहत मझौलिया में खुले मुख्यमंत्री वृद्धजन आश्रय स्थल के लिए नगर निगम बेसहारा बुजुर्गों की तलाश में लगा है। साथ ही, इस काम में सिटी एसपी, एसडीओ (पूर्वी व पश्चिमी), नगर डीएसपी, जिला कल्याण पदाधिकारी के अलावा बेला, ब्रह्मपुरा, काजी मोहम्मदपुर, मिठनपुरा और सदर थानेदार से सहयोग मांगा है। इसको लेकर नगर आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि राज्य सरकार की योजना के तहत खबड़ा के आदर्श नगर मझौलिया में 50 बेड क्षमता का वृद्धजन आश्रय स्थल संचालित किया जा रहा है। शहरी क्षेत्र में जरुरतमंद निराश्रित, उपेक्षित, बेसहारा व अन्य वरिष्ठ नागरिकों के बारे में जानकारी मिलने पर आश्रय स्थल या निगम से संपर्क करने का अनुरोध किया गया है। इसके अलावा सभ...