ललितपुर, नवम्बर 23 -- ललितपुर,संवाददाता। मड़ावरा ब्लाक स्थित डगडगी गोवंश आश्रय स्थल के प्रकरण ने गोसेवकों में उबाल ला दिया है। गोसेवा गोविंद सेवा संस्थान की गऊ पुत्र सेना ने गोवंश आश्रय स्थलों में तालाबंदी पर ही सवालिया निशान लगाया है। उनका कहना है कि जब सबकुछ ठीकठाक है तो फिर गोवंश आश्रय स्थलों का हर सप्ताह सोशल आडिट करवाकर रिपोर्ट जनता के बीच रखनी चाहिए। गोसेवा गोविंद सेवा संस्थान के सदस्यगण ने कहा कि राज्य सरकार ने गोवंश संरक्षण के लिए अरबों रुपये खर्च करके एक बड़ा सिस्टम तैयार किया है। जिसमें गोवंश आश्रय स्थलों का निर्माण पर खर्च धनराशि संग चिकित्सक और अन्य कर्मियों के वेतन तथा मानदेय पर व्यय और संरक्षित गोवंशों की खुराक पर खर्च धनराशि भी शामिल है। विभिन्न अधिकारियों और कर्मचारियों को यह सिस्टम ईमानदारी से चलाने की जिम्मेदारी सौंपी गयी ...