ललितपुर, दिसम्बर 21 -- ललितपुर। शीतलहर के दृष्टिगत जिलाधिकारी सत्य प्रकाश ने शनिवार को तहसील महरौनी में बानपुर रोड स्थित गौवंश आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण कर गौशाला के संचालन, प्रबंधन व गौवंशों के रखरखाव का भौतिक सत्यापन किया, जिसमें गौशाला में भोजन, पानी, प्रकाश, सफाई सहित गौवंशों के रखरखाव की सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त पायी गईं। अस्थायी गौवंश आश्रय स्थल पर गौवंश की देखरेख के लिए एक सुपरवाईजर, एक पैरावेट, पांच कर्मचारी नियुक्त है। साथ ही गौवंशों हेतु संचालित गौभोग वाहन से घर-घर जाकर नि:शुल्क रोटियां ली जा रही हैं। गौशाला में कुल 332 पशु संरक्षित हैं, सभी की टैगिंग व टीकाकरण कराया गया है तथा 190 का बधियाकरण कराया गया है। निरीक्षण के दौरान एक भी पशु मृत नहीं पाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...