जमशेदपुर, नवम्बर 8 -- सीतारामडेरा थाना अंतर्गत पुरुष आश्रय गृह में कमरे, सुविधाएँ अवैध रूप से किराये पर दिए जाने के आरोप को लेकर आश्रय गृह के एक निवासी ने शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायतकर्ता शेख मोहम्मद नजीर (58) ने आरोप लगाया है कि आश्रय गृह के कुछ कर्मचारियों ने वहां के कमरों और सुविधाओं को बाहरी लोगों को किराये पर देकर आर्थिक स्वार्थ साधा और जब उन्होंने इस भुगतान व भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई तो उन पर जानलेवा हमला किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...