जमशेदपुर, नवम्बर 9 -- सीतारामडेरा के पुरुष आश्रय गृह में कमरे, सुविधाएं अवैध रूप से किराये पर देने के आरोप को लेकर आश्रय गृह के एक निवासी ने शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायतकर्ता शेख मोहम्मद नजीर (58) ने आरोप लगाया कि आश्रय गृह के कुछ कर्मचारियों ने वहां के कमरों और सुविधाओं को बाहरी लोगों को किराये पर देकर आर्थिक स्वार्थ साधा और जब उन्होंने इस भुगतान व भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई तो उनपर जानलेवा हमला किया गया। शिकायत में नजीर ने बताया कि उन्होंने पहले भी आश्रय गृह में अनियमितताओं व कर्मचारियों द्वारा की जा रही अवैध गतिविधियों के खिलाफ उपायुक्त व पुलिस अधिकारियों को जानकारी दी थी। शिकायत के अनुसार, आश्रय गृह में दो कुष्ठ रोगियों को रखना, उनसे व बाहरी लोगों से पैसे लेना और कमजोर बुजुर्गों के प्रति नियमों का उल्लंघन करना जैसी गंभीर शिकायतें द...