चतरा, सितम्बर 15 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। प्रखण्ड के आश्रम आवासीय विद्यालय में रविवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में बगरा हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक पुण्य प्रकाश, आरसेल विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक यादव, शिक्षक सुबोध ठाकुर सहित शिक्षक उपस्थित थे। विज्ञान प्रदर्शनी में बाल वैज्ञानिकों ने एक से बढ़कर एक उत्कृष्ट मॉडल का प्रदर्शन कर अतिथियों का मन मोह लिया। प्रदर्शनी में शिक्षकों ने चना, केला व गुपचुप के स्टॉल का आनंद उठाया। उत्कृष प्रदर्शन करने वाले प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले ग्रुप को शील्ड, मेडल स्टेवन बॉक्स और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। मौके पर मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथि ने कहा कि विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन होने से विद्यार्थियों में छिपी कौशल निखरकर सामने आता है। स...