मुरादाबाद, जून 11 -- ग्राम सब्जीपुर उमरी पाकबड़ा स्थित श्री राम बालाजी धाम बाबा नीब करौली आश्रम के मंदिर प्रांगण में 71 फीट ऊंची हनुमान जी की मूर्ति का निर्माण आरंभ होने जा रहा है। इसके लिए आज भूमि पूजन किया गया। इसके आरंभ में सर्व प्रथम आचार्य धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर सरकार के द्वारा पूर्व में पूजित 11 शिलाएं स्थापित की गईं। सभी देवी देवताओं का आह्वान किया गया। प्रभु श्री राम, हनुमान और गुरु बाबा नीब करौली का स्मरण किया गया। ट्रस्ट के संस्थापक एवं अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा सहित अन्य प्रमुख सदस्यों ने हनुमान मूर्ति का निर्माण आरंभ कराया। उन्होंने बताया यह मूर्ति शहर की सबसे ऊंची प्रतिमा रहेगी और मंदिर में आकर्षण का केंद्र भी रहेगी। सभी ट्रस्टियों ने प्रतिमा निर्माण को जल्द से जल्द पूरा कराने का संकल्प लिया। इस मौके पर राकेश कुमार गुप्ता,...