मुरादाबाद, जून 16 -- दिल्ली रोड स्थित सावन कृपाल रूहानी मिशन में रूहानी सत्संग सोसायटी कृपाल आश्रम नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया। इसमें सेंटर फॉर साइड फॉरेस्ट विवेकानंद अस्पताल के चिकित्सकों ने 116 रोगियों का नेत्र परीक्षण किया। मोतियाबिंद के रोगियों को चयनित किया गया। इनका नि:शुल्क आपरेशन कराया जाएगा। सोसायटी के सुशील कुमार शर्मा ने बताया शिविर का उद्देश्य गरीब और जरूरतमंद लोगों को नेत्र उपचार उपलब्ध कराना है। शिविर में बलवीर सिंह, विनोद बजाज, मधु बजाज, लाता देवी, ओम प्रकाश, प्रेम पाल, हरीश प्रताप सिंह आदि सेवादारों का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...