लखीमपुरखीरी, सितम्बर 29 -- समाज कल्याण विभाग द्वारा वित्तपोषित नौरंगाबाद स्थित वृद्धा आश्रम का एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आश्रम की व्यवस्था, बुजुर्गों की देखरेख और स्वास्थ्य सेवाओं का गहराई से जायजा लिया। एडीएम ने मौके पर मौजूद सभी जिम्मेदार अधिकारियों को साफ चेतावनी दी कि बुजुर्गों की देखभाल में जरा भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। एडीएम ने आश्रम परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आश्रम का हर कोना साफ-सुथरा और स्वच्छ दिखना चाहिए, ताकि बुजुर्गों को रहने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो। जिला समाज कल्याण अधिकारी को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि आश्रम में रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों को सभी आवश्यक सुविधाएं बिस्तर, स्वच्छ पानी, बिजली और स्वच्छ...