आगरा, जून 22 -- 100वें वर्ष में प्रवेश कर रहीं शांति देवी अग्रवाल ने शताब्दी वर्ष उजरई कला स्थित अनुभव निधि आश्रम में वृद्धजनों के साथ मनाया। जो भी उपहार आए, आश्रम के वृद्धजनों में वितरित किए। इस अवसर पर धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। शांति देवी ने विधिविधान से पूजन कर गऊदान भी किया। राधा-कृष्ण की भक्ति से परिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम में हर कोई भक्ति के रंग में डूबा नजर आया। इस दौरान गोविंद प्रसाद अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, माधव प्रसाद, मीना, मुरारी प्रसाद अग्रवाल, मीरा, राजेंद्र प्रसाद, आशा अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...