मथुरा, जुलाई 11 -- मंदिरों की नगरी में दर्शनार्थ आए एक युवक की गुरुवार को करंट लगने से मौत हो गई। अस्पताल में मृत घोषित होने के बाद परिजन शव को लेकर अपने गांव चले गये। मध्य प्रदेश के गांव पोरसा से श्रद्धालुओं का एक दल ब्रज क्षेत्र के मंदिरों में दर्शन करने के लिये आया था। कई स्थलों पर तीर्थाटन करने के बाद गुरु पूर्णिमा के चलते सभी आठ जुलाई को वृंदावन आये और यहां गोपेश्वर मंदिर के समीप स्थित पोरसा कुंज में रुके थे। बताया गया कि 20 वर्षीय भीमसेन जिस कमरे में रुका था उस कमरे की खिड़की में करंट दौड़ रहा था। गुरुवार की सुबह उसने खिड़की खोलने के लिये हाथ लगाया तो करंट ने चपेट में ले लिया। करंट लगने से वह अचेत हो गया। युवक के साथ आये परिजन उसको रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों द्वारा कोई पुलिस ...