नई दिल्ली, मई 29 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली के आश्रम में गुरुवार को 20-40 मेगावाट प्रति घंटे की क्षमता वाले बैटरी ऊर्जा भंडारण की शुरुआत की गई। दिल्ली के ऊर्जा मंत्री अशीष सूद ने इसका उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि बिजली कटौती होने की स्थिति में यह ऊर्जा भंडारण चार घंटे तक एक लाख लोगों को बिजली की आपूर्ति कर सकता है। कार्यक्रम में दक्षिणी दिल्ली के सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी, बिजली आपूर्ति बीएसईएस के अधिकारी भी मौजूद रहे। बिजली कंपनी बीएसईएस ने दावा किया है कि व्यावसायिक रूप मान्य, देश के इस पहले स्टैंड-एलोन बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम से इलाके के उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी। इससे ना सिर्फ उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होगी, वहीं दूसरी ओर ग्रिड की मजबूती व स्थिरता बढ़ेगी। वही...