मथुरा, दिसम्बर 6 -- वंशीवट स्थित आश्रम में रह रही महिला का जबरदस्ती वीडियो बनाया और छेड़खानी की। बीच बचाव को आये शख्स को कमरे में बंधक बनाकर पीटा। ये आरोप लगाते हुए दी गई तहरीर के आधार पर गुरुवार को चार नामजदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। महिला ने दर्ज कराई एफआई आर के अनुसार, 23 नवंबर को शुभम पुत्र ताराकिशोर शर्मा आश्रम में घुस आया और महिला की वीडियो बनाने लगा। वीडियो बनाने से रोका तो अश्लील इशारे किये। महिला द्वारा शोर मचाने पर महेश पुत्र ओमी ने आकर बचाया। तब शुभम भाग गया, लेकिन कुछ देर बाद भाई नकुल, विवेक और पिता ताराकिशोर के साथ नैहना पुत्र भगवान सिंह निवासी असगरपुर, थाना हाईवे को बुला लाया। सभी ने मिलकर गालियां दी और महेश को शिकायतकर्ता के घर से उठा ले गये। आरोपी उसे अपने घर ले गये जहां उसको बंधक बना लिया और दरवाजे बंद करके पिटाई...