बोकारो, जनवरी 15 -- चास प्रतिनिधि। आर्ट आफ लिविंग बोकरो चैप्टर की ओर से राधा गांव कुसुम टिकारी पिपराटांड आश्रम में गुरुवार को डेढ़ सौ महिला-पुरुष के बीच कंबल व वस्त्र का वितरण किया गया। मकर संक्राति को लेकर ग्रामीणों के बीच चूड़ा , दही , तिलकुट व खिचडी का भी वितरण किया। इस दौरान भारी संख्या में चैप्टर सहित ग्रामीणा मौजूद रहे। अवसर पर संयोजक विनोद तृप्ति ने कहा कि कारात्मकता को नष्ट कर सकारात्मकता की ओर बढ़ना चाहिए, तभी जीवन में खुशहाली, सफलता और मानसिक शांति मिलती है। सकारात्मक सोच हमें चुनौतियों का सामना करने, समाधान खोजने और जीवन को बेहतर ढंग से जीने की शक्ति देती है, जबकि नकारात्मकता हमें कमजोर करती है और दुखों की ओर ले जाती है। संजय सोनी ने कहा कि ग्रामीण बच्चों के विकास व शिक्षा पर आर्ट आफ लिविंग की ओ से बेहतर कार्य किया जा रहा है। आ...