लखीमपुरखीरी, अगस्त 7 -- पसगवां कोतवाली क्षेत्र में एक आश्रम पर बुधवार को बुजुर्ग पुजारी का शव लटकता हुआ पाया गया। बुजुर्ग के पैर जमीन को छू रहे थे। शव के हालात देखकर लोग इसे आत्महत्या नहीं मान रहे, लेकिन मृतक के पास ही एक कागज मिला है। जिस पर लिखा है-फांसी लगाई अपनी मर्जी से। किसी को दोषी न ठहराएं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान कस्बा बरवर के मोहल्ला विजय नगर निवासी 63 वर्षीय राधेश्याम कुशवाहा के रूप में हुई है। वह अविवाहित था। राधेश्याम बरवर-जहानीखेड़ा मार्ग पर छोहा पुलिस पिकेट के नजदीक स्थित साधू बाबा आश्रम पर पिछले लगभग बीस वर्षो से रहते थे। राधेश्याम आश्रम पर बने मंदिरों में पूजा पाठ के साथ ही वहां की देखभाल भी करते थे। पुजारी की मौत की खबर से...