फरीदाबाद, अगस्त 7 -- फरीदाबाद। श्री सिद्धदाता आश्रम में गुरुवार को निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण ने शिविर का शुभारंभ कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम में चिकित्सा, पर्यावरण और सामाजिक सेवा पर जोर दिया गया। स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण ने आश्रम पहुंचकर श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में पूजा-अर्चना की और वैकुंठवासी गुरुमाता अशरफी देवी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होंने निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया। शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने सामान्य जांच के साथ-साथ मोतियाबिंद की जांच की और परामर्श दिया। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग स्वास्थ्य लाभ लेने पहुंचे। आयोजकों ने बताया कि यह शिविर गुरुमाता की पु...