हापुड़, फरवरी 24 -- आश्रम भूमि में अवैध कब्जे का प्रयास करते हुए रास्ते में जबरन बाथरूम बनाकर दो जंगले बंद करने वाले दस लोगों को नामजद करते हुए संचालक ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया। ब्रजघाट गंगानगरी में स्थित निकेतन आश्रम के संचालक और संत बलराम के शिष्य ब्रजेश पाठक ने कोर्ट के आदेश पर गढ़ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें उल्लेख किया है कि श्याम, उसके बेटे विक्की, बंटी, ओमदत्त, मुकेश, हरिओम, महेश, रामभरोसे, सोनू और बल्लू द्वारा काफी दिनों से आश्रम की भूमि पर अवैध ढंग में कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। संचालक का कहना है कि आश्रम का निर्माण उसके ब्रह्मलीन गुरू बलराम द्वारा भूमि खरीदकर कराया गया था। जिसमें उसके परिवार के साथ ही गुरू की प्रतिमा, शिव परिवार का मंदिर भी बना हुआ है। आश्रम के बराबर में जो रास्ता है, उसमें उक्...