नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- उत्तराखंड में नामी डॉक्टर के परिवार को अज्ञात नंबर ने तीन बार कॉल करके रंगदारी मांगी है। आरोपी ने खुद को आजाद गुर्जर बताते हुए कहा कि आश्रम बनाने के लिए पैसे दे दो, वरना गोली मार देंगे। धमकी भरी कॉल से परिवार में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश तेज कर दी है। रानीपुर क्षेत्र में रहने वाले डॉक्टर के बेटे को अज्ञात नंबर से धमकी भरे कॉल किए गए। आरोप है कि साढ़े तीन लाख रुपये आश्रम बनाने में नाम पर मांगे गए। रकम नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दी। पुलिस ने शनिवार को मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें- 'प्लेन में मानव बम है, हैदराबाद मत ले जाना', इंडिगो की फ्लाइट को धमकी भरा मेल यह भी पढ़ें- उधार के रकम मांगने पर मिली मौत, 1000 रुपए के लिए दुकानदार की पीट-पीटकर हत्या शिवलोक कॉल...