आजमगढ़, फरवरी 25 -- आजमगढ़, सवाददाता समाज कल्याण विभाग की देखरेख में संचालित हो रहे बालक और बालिकाओं के राजकीय आश्रम पद्धति स्कूलों में रिक्त 426 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। कक्षा छह से आठ और 11 में प्रवेश के लिए बालक और बालिकाओं को प्रवेश परीक्षा देनी होगी। 15 मार्च तक आवेदन लिए जाएंगें। दोनों विद्यालयों में निशुल्क आवेदन पत्र उपलब्ध हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी मोतीलाल ने बताया है कि जिले में राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय का मूसेपुर विद्यालय में 214 और गौरा मेंहनगर में 212 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी। प्रवेश के लिए आवेदन लिये जा रहे है। 15 मार्च तक आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि है। उन्होंने बताया कि जरूरतमंद परिवार बच्चों की बेहतर पढ़ाई के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन के लिए ग्रामीण क्षेत्र के अभिभावकों की आय 46,0...