मुरादाबाद, नवम्बर 12 -- शहर के लाइनपार स्थित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय के कायाकल्प के लिए 926 लाख रुपये की मांग की गई है। उत्तर प्रदेश स्टेट कंस्ट्रक्शन एंड इंफ्रास्टक्चर डेवलपमेंट कार्पोरेशन की ओर से इसके लिए मुख्यालय को खर्च का विवरण भेजा गया है। समाज कल्याण विभाग की देखरेख में संचालित इस विद्यालय के छात्रों ने अगस्त महीने में जरूरी सुविधाओं के मुद्दे पर हंगामा किया था। मामले में तत्कालीन जिला समाज कल्याण अधिकारी को जांच का सामना करना पड़ा था। अभियंताओं की टीम ने स्थलीय सत्यापन के आधार पर रिपोर्ट तैयार की है। मंगलवार को समाज कल्याण विभाग की ओर से यह प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा गया। सूत्रों का कहना है कि मुख्य भवन की मरम्मत के लिए 149.39 लाख रुपये की जरूरत बताई गई है। 200 छात्रों की क्षमता वाले छात्रावास के जीर्णोद्धार के मद में 23...