कौशाम्बी, अप्रैल 8 -- बीआरसी कड़ा के अकबरपुर प्राथमिक विद्यालय के तीन बच्चों का चयन आश्रम पद्धति विद्यालय में हो गया है। इसकी जानकारी होने पर विद्यालय के शिक्षकों व ग्रामीणें में खुशी की लहर दौड़ गई। मंगलवार को प्रधानाध्यापक ने तीनों बच्चों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया। मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय अकबरपुर में आश्रम पद्धति विद्यालय में चयनित बच्चों को विद्यालय की तरफ से पुरस्कृत करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जगदीश कुमार गुप्ता ने चयनित तीनों बच्चों सादयान पुत्र यासीन, तृषा मिश्रा पुत्री कुंवर मिश्र, मानसी पुत्री सुभाष मौर्य को चयनित होने पर बधाई दी एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इसके पहले इसी विद्यालय से लायबा खातून पुत्री मोहम्मद नासिर का विद्याज्ञान प्रवेश परीक्षा में चयन हुआ थ...