देवरिया, जुलाई 18 -- बरियारपुर/देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। रामपुर कारखाना विकास खंड के अंतर्गत समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय मेहरौना में बुधवार की रात विद्यालय में पढ़ने वाले एक छात्र की अचानक शाम को तबीयत खराब हो गई। इसके बाद हड़कंप मच गया। विद्यालय प्रशासन द्वारा उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। उधर छात्र के बीमार होने की वजह भोजन में छिपकली गिरना बताया जा रहा है। हलांकि विद्यालय प्रशासन का कहना है कि दाल में कीड़ा-मकोड़ा गिर गया था, उसे फेंक दिया गया। किसी भी छात्र ने दाल नहीं खाया था। बाद में दुबारा दाल सब्जी बनवाकर बच्चों को भोजन कराया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय मेहरौना में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित आश्रम पद्धति विद्यालय में पढ़ने व...