बागेश्वर, नवम्बर 29 -- राजकीय बालिका आश्रम पद्धति विद्यालय का शनिवार को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित मिश्रा और जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. प्रमोद जंगपांगी ने निरीक्षण किया। यहां अध्ययनरत बच्चों को स्वास्थ्य परीक्षण किया। जांच के दौरान एक बच्ची चिकन पॉक्स से ग्रसित पाई गई। एक अन्य बच्ची दूसरी बीमारी से ग्रसित थी। जिसकी हालत पहले से ठीक है। दोनेां को दवा दी गई है। इस दौरान आईडीएसपी डाटा मैनेजर गिरीश पंत , इम्यूनाइजेशन सुपरवाइजर भूपेश उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...