शाहजहांपुर, जून 8 -- कलान, संवाददाता। कलान तहसील के आश्रम गांव में आग से नकदी समेत लाखों का नुकसान हो गया।गनीमत रही कि समय रहते ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया।गैस रिसाव आग लगने का कारण बताया जा रहा है। आश्रम गांव के नफीस अहमद के घर पर ईद के त्योहार की त्योरी चल रही थी।पत्नी गैस पर खाना बना रही थीं।बताया जा रहा है कि रेगूलेटर के पास से गैस का रिसाव होने से आग पकड़ ली।आग की लपटें देखकर हड़कंप मच गया।आसपास के लोग मौके पर आ गए।ग्रामीणों ने किसी तरह आग को बुझाया।मोहल्ले वालों ने झोपड़ी के अंदर सो रहे बच्चों को कड़ी मशक्कत से बाहर निकाल पाया है।पीड़ित ने बताया कि घर बनवाने के लिए एक लाख चालीस हजार रूपए रखे थे।रुपए आग की भेंट चढ़ गए।सोने चांदी के जेवर भी रखें थे वो भी जल गए हैं।ईद की खुशियाों में ग्रहण लग गया।घटना की जानकारी पुलिस व राजस्व निरी...