हरिद्वार, दिसम्बर 2 -- सीएम पुष्कर सिंह धामी ओर से कुंभ की घोषणा के बाद मंगलवार को धर्मशाला समिति ने कुंभ में विशेष सुविधाएं मांगी है। कहा कि कुंभ मेला-2027 को भव्य और दिव्य बनाने में धर्मशालाएं अहम योगदान देंगी, ऐसे में सरकार को इन्हें नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। जीडी पुरम क्षेत्र में मंगलवार को धर्मशाला प्रबंधक सेवा समिति की बैठक में कार्यकारिणी का विस्तार कर आगामी कुंभ मेला 2027 को देखते हुए सरकार से धर्मशालाओं व धामों को विशेष सुविधाएं मुहैया कराने की मांग की गई। राम अवतार शर्मा ने कहा कि जिस तरह 2010 महाकुंभ में धर्मशालाओं को विशेष सहायता दी गई थी, उसी तर्ज पर इस बार भी सुविधाएं दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सीएम धामी और विधायक मदन कौशिक के नेतृत्व में दिव्य और भव्य कुंभ के आयोजन में धर्मशालाओं को बराबर की हिस्सेदारी और सहयोग मिलना जर...