हरिद्वार, नवम्बर 6 -- शहर के बाइपास रोड पर श्री हरिद्वार आश्रम की गौशाला पर कब्जे को लेकर हंगामा हो गया। आरोप है कि श्याम राठौर अपने साथियों के साथ आश्रम की भूमि पर कब्जा करने पहुंचा था। विरोध करने पर कहासुनी के बाद झगड़ा बढ़ गया। सूचना पर पुलिस ने विवाद को शांत कराया। गुरुवार को पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आश्रम की ओर से व्यवस्थापक मीरा ने शिकायत कर बताया कि कुछ दिन पहले भी श्याम राठौर कब्जे का प्रयास कर चुका था, लेकिन पुलिस की मदद से उसे वहां से हटा दिया गया था। आरोप है कि बीते मंगलवार शाम करीब साढ़े छह बजे श्याम राठौर का दोस्त शुकदेव पुत्र दाताराम, निवासी सिडकुल प्रधानमंत्री आवास योजना, अपने साथियों के साथ फिर आश्रम में घुस आया और सेवक धनेश्वर व देशपाल के साथ मारपीट करने लगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...