गोरखपुर, सितम्बर 20 -- गोरखपुर, निज संवाददाता प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आश्रम अघोर पीठ में रविवार को आश्रम स्थापना दिवस एवं सर्वेश्वरी समूह स्थापना दिवस परंपरागत ढंग से मनाया जाएगा। पीठ प्रमुख अवधूत छबीलेराम के सानिध्य एवं पावन निर्देश पर सुबह 8:00 बजे आश्रम अघोरपीठ से गाड़ियों और मोटरसाइकिलों द्वारा प्रभातफेरी निकाली जाएगी। यह प्रभातफेरी शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए सुबह 11:00 बजे तक पुनः अघोर पीठ पहुंचेगी। आयोजन समिति ने शहरवासियों से कार्यक्रम में शामिल होकर आध्यात्मिक वातावरण का अनुभव करने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...