मुजफ्फरपुर, अप्रैल 28 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। लकड़ीढाई आश्रमघाट सूर्य मंदिर दुर्गा स्थान परिसर में आगामी 19 से 27 मई तक श्रीराम कथा का आयोजन होगा। देवकी नन्दन भारद्वाज रामकथा का वाचन करेंगे। श्रीराम कथा के आयोजक बिहार संस्कृति विकास संस्कृति परिषद के सचिव कृष्ण कुमार मिश्रा ने बताया कि बिहार के सभी जिलों एवं प्रखंडों में इस तरह से श्रीराम कथा का आयोजन किया जाता रहेगा तो समाज में आपसी भाईचारा बना रहेगा। कथा संयोजक विपिन कुमार सिंह, सह संयोजक रामेश्वर पासवान, धर्मेन्द्र पासवान, शिवचन्द्र राय, मनोज कुमार राणा, अरुण कुमार राणा, मनोज झा आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...