मुजफ्फरपुर, नवम्बर 5 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के आश्रमघाट के समीप बूढ़ी गंडक नदी में बुधवार सुबह एक व्यक्ति का शव उपलाता हुआ मिला। इसकी सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी से बाहर निकलवाया। उसकी उम्र 40 साल के आसपास बताई जा रही है। वह बनियान और काले रंग का पैंट पहने हुआ था। पुलिस ने उसके पॉकेट की तलाशी ली, लेकिन कोई सामान नहीं मिला। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है। शव की स्थिति देखकर पुलिस ने बताया कि यह 24 घंटे से अधिक समय से पानी में पड़ा था। थानेदार ने बताया कि देर रात तक उसकी पहचान नहीं हो पाई थी। पोस्टमार्टम के बाद 72 घंटे तक शव को सुरक्षित रखा जाएगा। पहचान के लिए आसपास के थानेदारों को तस्वीर भेजी गई है।

हिंदी हिन्दुस...